BPSC 67th Cut Off 2022: 67th BPSC Expected Cut Off Mark in Hindi

Hello Everyone Welcome back Our Free Fast Result 

BPSC 67th Cut Off 2022: BPSC 67th exam का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 30 सितंबर 2022 को एक पाली में आयोजित किया गया। 67th बीपीएससी परीक्षा दो घंटे की अवधि की एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिए, इस बार परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
बता दें कि 67वी बीपीएससी में 150 अंकों के सामान्य अध्ययन का पेपर होता है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और कोई नकारात्मक अंक नहीं काटा जाता। इसलिए सभी उम्मीदवार 150 में 150 प्रश्नों का उत्तर देकर आते हैं। अब हम बात कर लेते हैं 67th BPSC परीक्षा का कट ऑफ क्या होगा?

BPSC 67th Expected Cut Off 2022

67वी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एक क्वालीफाई टेस्ट परीक्षा है। इस परीक्षा का मेरिट से कोई लेना देना नहीं है। परीक्षा केवल मेंस में एंट्री के लिए लिया जाता है, जो उम्मीदवार का कट ऑफ क्रॉस करेंगे वही 67वी बीपीएससी मैंस एग्जाम में बैठेंगे।

67वी बीपीएससी का कट ऑफ अलग-अलग श्रेणी में जारी होता है, जनरल केटेगरी का अलग और रिजर्वेशन कैटेगरी का अलग कट ऑफ तैयार किया जाता है तो आइए नीचे देखते हैं category-wise Cut Off –

67th BPSC Prelims Cut Off 

Category  Cut Off Marks 
GEN  97-99
OBC  92-96
EWS 90-92
SC 85-90
ST 80-85

67th BPSC Prelims Official Answer Key कब तक आएगा?

BPSC 67th 2022 परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को आयोजित किया गया परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही सभी छात्र-छात्राएं आंसर की का इंतजार कर रहे हैं तो पिछले साल का रिकॉर्ड देखा जाए एग्जाम के 15 दिनों के अंदर अंदर आंसर की जारी कर दिया जाता है इस बार भी 15 दिन के अंदर से किचन बीपीएससी आंसर की जारी हो जाएगा।

BPSC 67th Result 2022 कब तक आएगा?

67वी बीपीएससी 2022 परीक्षा का एग्जाम डेट कई बार चेंज किया गया। लगभग 1 सालों से इसका एग्जाम डेट बदला जा रहा है। फाइनली एग्जाम आयोजित हो गया, अब सभी उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं बीपीएससी आयोग का टाइम टेबल काफी गड़बड़ हो चुका है इसे सुधारने के लिए जल्द से जल्द पेंडिंग एग्जाम और रिजल्ट जारी करने की कोशिश करेगी।

इस हिसाब से देखा जाए तो नवंबर के पहला सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। जैसा ही कोई अपडेट आता है इस वेबसाइट के माध्यम से आपको अपडेट कर दिया जाएगा जब तक आप लोग बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

 

1 thought on “BPSC 67th Cut Off 2022: 67th BPSC Expected Cut Off Mark in Hindi”

Leave a Comment