Hello Everyone Welcome back Our Free Fast Result
Happy Diwali Wishes, WhatsApp Status, Images, Masseges: नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सबको दिवाली की ढेर सारी बधाई! आज 24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। रोशनी के इस त्योहार को देशवासी बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहे हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है।
दीपावली का यह त्योहार धनतेरस से शुरू होकर नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा के बाद भाई दूज तक चलता है। दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी को अपने घर बुलाने के लिए शाम को अपने घरों को दीपक, लाइट्स और रंगोली से सजाते हैं। इस मौके पर लोग एक -दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं, Happy Diwali Wishes, WhatsApp Status, Images, Masseges आदि भेजकर एक दूसरे को दिवाली विश कर रहे हैं। यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा दिवाली शुभकामना संदेश व तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं-
Happy Diwali Wishes, WhatsApp Status, Images, Masseges Send Relative, Close Friends
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीवाली की शुभकामनाएं।
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!
दीवाली की शुभकामनाएं।
कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार।
इस तरह पूजा करें मां लक्ष्मी आपके घर आएगी
इन मंत्रों के साथ तुलसी को अर्पित करें जल : पूजा करने के बाद तुलसी को जल का अर्घ्य देते समय हमेशा भगवान विष्णु के ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. दरवाजे पर जलाएं दीपक : प्रतिदिन सुबह घर की साफ-सफाई करके स्नान आदि करें.
दीपावली के दिन महालक्ष्मी की पूजा कैसे की जाती है?
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा विधि क्या
फिर चौकी पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति रखें. चौकी के पास जल से भरा एक कलश रखें. माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं. फिर उन्हें तिलक लगाएं और मौली, चावल, फल, गुड़, हल्दी आदि अर्पित करें.
मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न किया जाता है?
अगर संभव हो तो कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करें। 2 जब भी घर से किसी भी खास काम से निकलें, तो निकलने से पहले थोड़ा मीठा दही खाकर निकलें। 3 अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी डालें। 4 शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा अर्पित करें।
मां लक्ष्मी जी का प्रिय भोजन क्या है?
लक्ष्मी माता का प्रिय फल होने के कारण ही नारियल को श्रीफल कहा गया है। मां लक्ष्मी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करने वाले पर वह प्रसन्न होती हैं। 2. मां लक्ष्मी को पानी में उगने वाला फल मखाना बहुत प्रिय है।
Happy Diwali Wishes, Images, Masseges
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
दीवाली की शुभकामनाएं।
मां लक्ष्मी का हाथ हो, धन-दौलत की बरसात हो
धरती पर न रहे कोई दरिद्र, यहां मां का आशीर्वाद हो
दिवाली की शुभकामनाएं
दिवाली की रोशनी,
मिठाइयों की मिठास,
दियों की जगमगाहट,
धन की बरसात,
हर पल हर दिन आपके लिए त्योहार
दीवाली की शुभकामनाएं।
Important Link Click Here
Home Page | Click Here |
Telegram Join | Click Here |
DA Hike State wise update : दीवाली से पहले राज्यों में डीए वृद्धि का तोहफा, चेक डिटेल